#aligarhnews #upnews #meetfactory<br />अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र की अल्दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया रिसाव होने से 50 महिला पुरुष मजदूरों की हालत बिगड़ी गयी, मजदूरों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार देने के साथ मरीजों का उपचार जारी है, डीएम एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों के उपचार और हालचाल के बारे में जानकारी की।